महासमुंद:मना करने वाला कौन होते हो कहकर पिटाई

महासमुंद । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है। अंजोर दास कोसरे ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 13 ग्राम खरोरा का निवासी है, कक्षा 10 वी तक पढा लिखा है ग्राम खरोरा में गुरू घासीदास मंदिर का पुजारी हैं । दिनांक 18/12/2025 को गुरू घासीदास जी का जन्म दिवस पर गांव में सोभा यात्रा निकाले थे, रात्रि करीब 07/30 से 08/00 बजे के मध्य गुरू घासीदास मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था, उसी समय गांव का देवा पटेला आया और प्रसाद ग्रहण कर गुरू घासीदास में चढे नारियल को उठाकर क्लस को गिराने लगे तो मना किया कि क्लस गिर जायेगा ऐसा मत कर तब देवा पटेला तुम मुझे मना करने वाला कौन होते हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मरने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया, मारपीट को देखकर गांव का सौरभ कोसरे, थनेश्वर बंजारे ,पंकज भारद्वाज झगडा को छुडाये है , मारपीट से बाये हाथ,कंधा, गर्दन के पास अंदरूनी चोट लगा है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























