महासमुंद : तलवार लहराते युवक गिरफ्तार

महासमुन्द. महासमुंद पुलिस ने तलवार लहराते युवक को गिरफ्तार किया पुलिस को 07 अक्टूबर को सूचना मिली कि मौहारीभाठा आम जगह पर युवराज उर्फ राजू अपने कब्जे पर एक लोहे का कत्तल रख कर आम जनता के समक्ष लहराते हुये आम जनता को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम मौहारी भाठा पहुची वहा पर देखा की आरोपी युवराज उर्फ राजू अपने कब्जे पर एक लोहे का कत्तल को अपने हाथ मे अवैध रूप से रख कर उसे आम जगह पर लहराते हुये, आम जनता को भयभीत कर रहा था।

जिससे की आस पास के लोग काफी भयभीत थे कि आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया । आरोपी के कब्जा मे रखा हुआ एक लोहे का कत्तल जिसकी लम्बाई साढे 12 इंच, एवं चौडाई 3इंच है पुछताछ करने पर उक्त कत्तल के रखने के संबंध मे कोई कागजात लाइसेस नहीं होना बताये। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25-LKS, 27-LKS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























