बसना

साजापाली : रासेयो के 7 दिवशीय शिविर में हो रहा विभिन्न आयोजन

काकाखबरीलाल, बसना । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े साजापाली राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम सलखण्ड में तृतीय दिवस बौद्धिक परिचर्चा में उपस्थित अतिथि में मुख्य वक्ता श्री चुन्नू राम बंजारे युवा वैज्ञानिक साइंस वाणी पत्रिका संपादक, श्री डिजेंद्र कुर्रे जिलाध्यक्ष कराटे संघ महासमुंद एवं छत्तीसगढ़ राज्य योगआयोग विकास खंड प्रभारी, श्री केशव सेठ कबड्डी राष्ट्रीय अमपायर, श्री प्रभात सेठ अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट बाल बैडमिनटन, श्री हेमराज टंडन साइंस वाणी पत्रिका प्रचार प्रतिनिधि एनएसएस शिविर में अपनी उपस्थिति दी। युवा वैज्ञानिक श्री बंजारे जी ने कहा की आज की आधुनिक जीवन में वैज्ञानिक सोच तर्क वितर्क क्यों कैसे कहां सवालों पर अपना व्याख्यान दिए। साथ ही साथ बच्चों को मेडिटेशन क्रिएटिव माइंड नवाचारी छोटे-छोटे तर्क के माध्यम से वैज्ञानिक शोध के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके पश्चात डिजेंद्र कुर्रे ने जीवन में खेलो का महत्व के बारे में अवगत कराया कि मेहनत लगन से एवम् नियमित योग व्यायाम के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने की अति आवश्यक है।

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है। आत्मरक्षा कराटे की कला सीख कर हम अपने आप को सुरक्षित एवं दूसरों की सहायता की जा सकती हैं। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर में खिलाड़ी कैसे जा सकते है।खेलो के बारे में और अधिक जानकारी के लिए केशव सेट,प्रभात सेट ने बाल टेनिस शासन के योजना को बच्चो से अपनी बात साझा किया। इससे पूर्व श्री यशवंत चौधरी शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लाती बौद्धिक परिचर्चा में आमंत्रित थे। उनके द्वारा स्वच्छता ही सेवा के साथ शिक्षा में नवाचार एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम पर छात्र उपयोगी प्रेरणादाई समसामयिक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए व्याख्यान दिए साथ ही साथ व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जिसमें बताया गया कि विश्वास निष्ठा ईमानदारी आत्मविश्वास जैसे जीवन तत्वों के सम्बन्ध में परिचर्चा की। अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री संतोष टंडन जी द्वारा समस्त अतिथियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!