
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में 21 जून को होगा कार्यक्रम
प्रकाश सिन्हा, महासमुंद/बसना. विश्राम गृह बसना में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला महासमुंद की आवश्यक बैठक आहूत किया गया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशन पर प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा एवं संघ के संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। जहां श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने उपस्थित पत्रकार साथियों से आगमी दिनांक 21 जून के रायपुर में होने वाले एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला के संबंध में सविस्तार प्रकाश डाला अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथियों से कार्यशाला में उपस्थित होने की अपील की ।
इस दौरान बैठक में कुल 70 सदस्यों की रायपुर जाने की सहमति बनी है। रायपुर ले जाने हेतु जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष को दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त सभी पत्रकार साथियों को आवश्यक रुप से सूचित करने व जाने के इच्छुक सभी साथियों को रायपुर ले जाना सुनिश्चित किया गया।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा, महासमुंद जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी, जिला महासचिव जनाब खान, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा, आकाश अग्रवाल प्रकाश सिन्हा, बसना ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू, रमेश सिन्हा, संदीप अग्रवाल, शीत गुप्ता, शुकदेव दास, संतोष पटेल, कामेश बंजारा, देशराज दास, मनहरण सोनवानी, दीपेश मिश्रा, विजय चौहान, रामकुमार नायक, दीपक मखीजा, रोलियर नंदा, रूपानंद साव समेत बड़ी सँख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।