
°चौपाल लगाकर कर सुने ग्रामीणों की समस्याएं, निपटारा का दिया आश्वासन।
°शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु किया प्रेरित
°ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ पियूष मिश्रा का किया आत्मीय स्वागत
प्रकाश सिन्हा, महासमुंद ब्यूरो,काका खबरीलाल
महासमुंद/बसना- भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियूष मिश्रा विगत कई दिनों से अपनी युवा टीम के साथ बसना विधानसभा में सघन दौरा कर रहे हैं। वही
इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार को पिरदा मण्डल के ग्राम पत्थरला मोहगांव तिलकपुर एवं खमुन में जनसंपर्क किया एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।
सर्वप्रथम पियूष ने ग्राम पथरला पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया गांव के मध्य एक छोटी सभा का आयोजन किया जहां पियूष ने लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया संबोधन की कड़ी में भारतीय जनता पार्टी पिरदा मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रधान ने भाजपा की रीति-नीति एवं विकास कार्यों के बारे में चर्चा कि आगे पियूष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना ही भाजपा का मूल उद्देश्य है आज प्रदेश और देश में ना जाने कितनी जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना सरस्वती सायकल योजना उज्ज्वला योजना सौर सुजला योजना मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना एवं न जाने ऐसे कितनी योजनाएं हैं जिनका लाभ प्रदेश और देश के सभी वर्ग के लोग उठा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इतने विकास कार्य किए हैं कि मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता होने के बावजूद आज आप लोगों के बीच आकर आप लोगों से बातें कर पा रहा हूं आप लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहा हूं यह सिर्फ और सिर्फ भाजपा की ही देन है क्योंकि जो पार्टी काम करती है वह निश्चित ही लोगों के बीच आती है आगे किन किन योजनाओं पर काम करना है और कौन कौन सी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानी है उसकी चिंता करती है।
इसके बाद पियुष ने मोहगांव एवं तिलकपुर में भी जनसंपर्क किया जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया एवं पियुष ने उनकी समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया इसके बाद पियुष ग्राम पंचायत खमुन पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने उनका बाजे-गाजे एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने गांव की बीच गली में एक छोटे चौपाल का आयोजन किया जहां भी उसने उनकी समस्याएं सुनी एवं उन समस्याओं को लेकर आगे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही अपने उद्बोधन में पियुष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास कार्य करने वाली पार्टी है योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने वाली पार्टी है पिछले 4 वर्षों में केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में में पिछले 15 सालों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने न जाने कितने विकास कार्य किए हैं जो पिछली सरकार ने कभी सोचा भी नहीं था आज पूरे देश एवं प्रदेश के सभी वर्ग के लोग सरकार की किसी न किसी योजना से लाभांवित हो रहे हैं अंत में पियुष ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीण जनों से निवेदन किया कि भारतीय जनता पार्टी ने इतने विकास कार्य हमारे लिए किए हैं और हमें भी उस का कर्ज नहीं रखना है उस कर्ज को अदा करने के लिए हमें इस बार फिर से कमल फूल में मुहर लगाकर इस बार फिर छत्तीसगढ़ में चौथी बार कमल खिलाना है जिस पर ग्रामीणों ने भरपूर ताली बजाकर उनका समर्थन किया।
जनसंपर्क में रहे उपस्थित
इस दौरान जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल पिरदा के अध्यक्ष जगदीश प्रधान, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नन्दकुमार चौधरी, उपाध्यक्ष परशुराम गढतीया पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण पटेल, भाजपा कार्यकर्ता ताराचंद प्रधान, युवा मोर्चा अध्यक्ष बसंत साहू, महामंत्री मणिराम निषाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर सिदार, वरिष्ठ समाजसेवी रामनरेश सिंह बघेल, स्वच्छता प्रकल्प के संयोजक नरेंद्र यादव, सहसंयोजक पिंटू बरिहा, सूरज शुक्ला समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।























