सांकरा : क्षेत्र में रेत में दबी मिली लाश….

समीप के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाटा व डूमरपाली के बीच कंतरा नाला में मानव लाश रेत में दबी मिली है. ग्रामीणों की सूचना के बाद सांकरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है. शव की शिनाख्त राजादेवरी थाना क्षेत्र के बीसीकेशन खड़िया के रूप में कई गई है. ग्रामीणों की सूचना पर सांकरा पुलिस चारभाठा ग्राम के समीप मिले अज्ञात सड़ी-गली लाश तक पहुंच गई. पुलिस ने शव को निकलवा कर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही थी. आसपास के थानों से गुम इंसान की जानकारी में राजादेवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली में एक गुम इंसान की सूचना मिली.
जिस पर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. गुम इंसान के बारे में राजादेवरी थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुम इंसान बीसीकेशन खड़िया 6 फरवरी को घर में बगैर किसी को बताए कही चला गया था. सांकरा पुलिस ने बीसीकेशन के परिजनो को बुलाकर उक्त शव की पहचान कराई तो नाले में उन्होंने शव को बीसीकेशन खड़िया (50) के रूप मे पहचान की. इधर, सूत्रों के अनुसार बीसीकेशन की मौत भी शिकार हेतु बिछाए गए विद्युत करंट युक्त तार से ही हो सकती है. बहरहाल, सांकरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ज्ञात हो कि विगत पखवाड़े ही पिथौरा थानांतर्गत एक युवक की मौत भी शिकार हेतु बिछाई गई करंटयुक्त तार की चपेट में आने से हुई थी.