टेकनोलॉजी

सिम को चालू रखने के लिए हर माह कराना होगा 35 रूपये का रिचार्ज

विगत माह भर से कई कंपनियों ने निकाला नया नियम

काकाखबरीलाल,सरायपाली । अगर आपके मोबाईल से इनकमिंग आऊटगोर्इंग नही हो रहा है तो आप घबराईये मत. आपके जेब से अब हर महीने 35 रूपये कटेंगे. केवल जीओ फोन को छोड़कर अन्य सभी मोबाईल सिम में प्रतिमाह 35 रूपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य हो गया है नही तो आपका फोन डब्बा हो जाएगा. इसकी जानकारी अभी भी अधिकांश उपभोक्ताओं को नही है. इसके लिए वे इन दिनों मोबाईल दुकानों में पहुंच रहे हैं. यह स्थिति विगत एक माह से शुरू हुई है. जिसके लिए ग्राहक परेशान नजर आ रहे हैं. अगर रिचार्ज न करवायें तो इनकमिंग एवं आऊटगोर्इंग दोनो बंद हो जाएगा. मोबाईल से नेटवर्क जरूर दिखाऐगा लेकिन बात नही हो सकेगी.

आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन के ग्राहक इन दिनों अपने मोबाईल से खासे परेशान हैं. दरअसल इन कंपनियों के सिम धारकों को अपने मोबाईल से बात करें या नही तब भी उसे चालू रखने के लिए प्रति माह रिचार्ज करवाना जरूरी होगा. पहले अगर रिचार्ज न भी करवायें तो इनकमिंग की सुविधा मिलती थी लेकिन वह सिस्टम अब बंद हो गया है. अब प्रत्येक माह 35 रूपये का रिचार्ज कराने पर ही वह सिम वैध रहेगी. अन्यथा सिम तो बंद नही होगा लेकिन उसमें आऊटगोर्इंग एवं इनकमिंग की सुविधा पूरी तरह बंद हो जाएगी. इसके चलते जो उपभोक्ता प्रतिमाह रिचार्ज नही करवा रहे हैं उनका फोन कुछ काम नही आ रहा है. जिनको जानकारी है वे तो रिचार्ज करवा रहे हैं लेकिन जो अभी तक इससे अनभिज्ञ हैं वे शहर के मोबाईल सेंटरों में पहुंच रहे हैं. इन दिनों ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या काफी तादाद में हैं. रिचार्ज समाप्ह हो जाने पर हप्ते भर पहले मोबाईल से कै्रस पैट मैसेज आ रहा है. फोन लगाने पर या तो स्वीच आॅफ या नंबर गलत बता रहा है. वर्तमान में 35 रूपये रिचार्ज पर 26 रूपये का मेन बैलेंस मिल रहा है. अगर समय रहते पुन: रिचार्ज करवाने पर पूर्व में बचे बैलेंस का भी उपयोग हो जाएगा. जबकि ऐसा नही करने पर बैलेंस जीरो हो जाएगा. अगले महीने के लिए काम नही आएगी. उसे पुन: अगले माह के लिए रिचार्ज करना पड़ेगा.

मोबाईल विक्रेता भुपेश सलूजा से पूछे जाने पर बताया कि अधिक ांश मोबाईल धारकों को इसके बारे में जानकारी नही है. ऐसे ग्राहक बड़ी संख्या में दुकानों में पहुंच रहे हैं. उन्होने बताया कि जीओ मोबाईल को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के सिम में यह नई व्यवस्था शुरू हुई है. जो ग्राहक प्रतिमाह 35 रूपये रिचार्ज के अलावा अन्य पैकेज का लाभ लेना चाहे तो भी सुविधा मिल रही है. उसके अनुसार रिचार्ज करने पर मोबाईल से इनकमिंग आऊटगोर्इंग की सुविधा मिलेगी.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!