गाली गलौज कर डंडे से पिटाई

महासमुंद@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में तुकाराम ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जोबा वार्ड नं 2 में रहता है, । राज मिस्त्री का काम करता है । दिनांक 01.10.2024 को शाम को निजी काम से समोदा गया था तब रात्रि करीबन 08.00 बजे फोन से चाचा संतोष ध्रुव ने बताया कि शाम 07.00 बजे के समय हिरादेव ध्रुव एवं विक्रम ध्रुव अपने खेत के पास करन तालाब के निचे नहर पुलिया में मछली पकडने के लिए जाल लगाए थे उसी समय गांव के गुलशन एवं सुभाष बघेल द्वारा एक राय होकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड एवं डंडा से मारपीट किये हैं जिससे हिरादेव ध्रुव के सिर, दोनो हांथ, दोनो पैर एवं विक्रम ध्रुव के सिर में मारकर चोंट पहुंचाया है तब घर वापस आकर देखा चाचा एवं भाई को चोंट लगा था, खुन से लथपथ थे जो तखत में लेटाकर रखे थे जिसे डायल 112 में उठाकर ईलाज हेतु शासकिय अस्पताल तुमगांव लाये थे,डाक्टर साहब द्वारा मरिजों के स्थिति को देखते हुए महासमुंद रिफर करने पर सोहम अस्पताल महासमुंद में ईलाज करा रहें है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















