महासुमंद

महासमुंद : हॉस्टल अधीक्षक और प्राचार्य निलंबित

कलेक्टर ने जिले के पर्यटन स्थल गिरौदपुरी एवं सोनाखान पहुंचकर विभिन्न निर्माण कार्याे का जायजा लिया। इस दौरान गिरौदपुरी व सोनाखान में स्थित आधा दर्जन से अधिक शासकीय संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें गिरौदपुरी में कन्या आश्रम, बालक छात्रावास, नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य उसी तरह सोनाखान में एकलव्य छात्रावास, स्वास्थ्य केंद्र, नवीन तहसील कार्यालय सहित अन्य स्थल शामिल है। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल में अध्ययनरत बच्चों से वन टू वन बातचीत कर व्यवस्थाओं एवं पढ़ाई के संबंध में जानकारी हासिल की।निरीक्षण के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति को देखकर एवं सोनाखान स्थित एकलव्य हॉस्टल की अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की है। एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान के प्राचार्य संतोष कुमार चौहान व अधीक्षक गौरी पैकरा के निलंबन आदेश सहायक आयुक्त को दिए।

गौरतलब है कि 8 सितंबर को दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। उक्त नोटिस छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित, खाने की शिकायतें एवं आयोग के सदस्यों से दुर्व्यवहार के लिए जारी किया गया था

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!