बसना
बसना: हाथ में पहने चुड़े से मारपीट


बसना (काकाखबरीलाल).थानांतर्गत ग्राम अरेकेल में एक पिता ने पुत्र को कहीं काम करने जाया करो, फालतू घूमते रहते हो इतना कहने पर पुत्र ने गाली-गलौच कर पिता से मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम अरेकेल निवासी सिरधर यादव 11 जून की रात 8.30 बजे अपने पुत्र बंटी यादव से कहा कि कहीं काम करने जाया करो फालतू घूमते रहते हो मोटर सायकल की किश्त मुझे ही जमा करनी पड़ रही है। जिस पर उसका पुत्र बंटी यादव आवेश में आकर गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। पश्चात बेटे ने अपने पिता को जान से मारने की धमकी देकर हाथ में पहने चुड़े से मारपीट की। जिससे उसे चोट आई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

AD#1
























