महासमुंद: अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक को लगी चोट


महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में लाल खां ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन वार्ड न. 23 सुभाष नगर थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द का निवासी है दिनांक 14.09.2023 को दोपहर गाड़ी नं (CG06GY3905) मे सब्जी बजार मार्केट से वापस आते समय कांग्रेस भवन चौक के पहुचा ही था कि सामने से बागबाहरारोड तरफ से विपरित दिशा से स्कूटी जैसे वाहन जिसमे महिला सवार चला रही थी जोरदार ठोकर मारकर भाग गई है उसके द्वारा वाहन को ठोकर मारने पर रोड मे गिर गया। जिससे वाहन पैर फैक्चर हो गया है अस्पताल मे ईलाज करा रहा था चल फिर नही सक रहा था उक्त महिला वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही किया जावें उक्त घटना के आस पास के लोग देखे है। गिरा हुआ उठाकर रोड के किनारे बैठाया गया उक्त घटना चौक मे लगें सी सी टीवी कैमरा मे दर्ज है। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है























