तेदुकोना: बाईक का चाबी क्यों निकाल रहे हो कहने पर पिटाई

तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का चप्पल से मारपीट का मामला सामने आया है। घासीदास साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कौहाकुडा पो0 घोंच थाना पिथौरा निवासी है। तेदुंकोना से 12-15 बजे दोपहर को पिथौरा जा रहा था रास्ते में भक्कु प्लाट गेट के पास मोबाईल से आवश्यक डाक्युमेंट भेजने के लिए खडा हुआ था, इसी बीच पिथौरा की ओर से भागीरथी दीवान निवासी ठाकुरदियाकला ने अपनी गाडी किनारे खडी कर पास आया जो शराब के नशे में धुत था और मो0सा0 की चाबी खीच लिया पुछने पर की गाडी का चाबी क्यों निकाल रहे हो भागीरथी दीवान के द्वारा अश्लील गाली गलौच देने लगा गाली गुप्तार करने से मना किया तो भागीरथी दीवान ने अपने पहने हुये चप्पल से तथा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा । मारपीट करने पर हाथों में चोटे आई है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















