महासुमंद
महासमुंद: नि: शुल्क प्रशिक्षण

महासमुंद (काकाखबरीलाल).बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवतियों के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 15 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा (आरसेटी) टुटु बेहरा ने बताया कि ब्यूटी पार्लर ट्रेड में वर्तमान में कुछ सीटें रिक्त है जिसके लिए 17 अप्रैल तक प्रवेश ले सकते हैं। निःशुल्क प्रशिक्षण पंजीयन एवं प्रशिक्षण की जानकारी के लिए दूरभाष नं. 07723-299155, कमलेश पटेल के मो.नं. 79997-00673, प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क कर सकते है।
AD#1






















