महासमुंद: डंडा से सिर पर वार

महासमुंद@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का डंडे से पिटाई का मामला सामने आया है। धर्मेंद्र साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लाफिनखुर्द का निवासी है कक्षा 10वीं तक की पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 11.06.25 को 09.00 बजे अपने घर में था अपनी घर छबाई करने के लिये पीयुष साहू सिर्री वाले से रेत मंगवा रहा था उसी समय पीयुष साहू फोन कर बताया कि ट्रेक्टर को तुम्हारे गांव का देवरथ यादव व सूरज यादव अटल चौंक के पास रोक दिया है जाने नही दे रहा है तब अटल चौंक जाकर देखा तो वहां पर देवरथ यादव एवं सूरज यादव से ट्रेक्टर चालक पीयुष साहू से बहस कर रहे थे पहूंचने पर मेरे साथ भी वाद विवाद बहस करने लगे और ट्रेक्टतर की चाबी को छिनने लगा तब चालक पीयुष साहू को ट्रेक्टेर आगे बढाने बोला तब वे दोनों यही पर ट्रेक्टर को खाली करो कहकर विवाद करने लगा मना किया तो तब दोनों मिलकर गंदी गंदी गाली गलौज देते हुये पकडकर कर हाथ मुक्काू से मारपीट करने लगे और देवरथ अपने हाथ में रखे डंडा से सिर पर मार दिया और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था मारपीट करने सिर से खून निकल रहा था घटना को देखकर चाचा धनेश साहू व भाई डिगेश्वर साहू बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























