सरायपाली : हाथ मुक्का व हाथ में पहने कडा से पिटाई

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का व हाथ में पहने कडा से मारपीट का मामला सामने आया है।कन्हैया लाल चौहान ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 08 टावरपारा झिलमिला सरायपाली का रहने वाला है कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है । वाल पेंटिंग का काम करता है । दिनांक 11/06/2025 को लगभग दोपहर 03 बजे के आस पास वन विभाग के नर्सरी के पास था जहां पर मोहल्ले के अनुराग दास एवं कार्तिक आदित्य आये और गंदी गंदी गाली गलौज करने लगे गाली देने से मना करने पर दोनो ने गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये अनुराग अपने हाथ में कड़ा पहना हुआ था जिससे मारने से सिर में चोंट लगकर खून निकल कर बहने लगा । तब बचाओ बचाओ चिल्लाया तो पास में खड़े मोहल्ले के हरीश दास, देवा निषाद, भगऊ दास आये और बीच बचाव किये । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























