सरायपाली: बीईओ की कार्यप्रणाली से तंग आकर शिक्षकों ने सारे स्कूल किए बंद

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली विकासखंड के पूरे शिक्षक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले 16 /7/ 2021 से ऑनलाइन, मोहल्ला क्लास एवं विद्यालय संचालन पूरी तरह से बंद कर दिए हैं.विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप को पद से हटाने को लेकर विगत 1 वर्ष से लगातार मांग करते आ रहे हैं किंतु कार्यवाही नहीं होने के कारण से व्यथित होकर विकासखंड के सारे शिक्षक शिक्षिकाएं अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन सरायपाली के बैनर तले माननीय शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री को एसडीएम सरायपाली के माध्यम से 12/7/ 2021 को शिकायत पत्र ज्ञापन सौंपा गया था एवं तीन दिवस के भीतर बीईओ हटाने का मांग किया गया था.किंतु आज पर्यंत कार्रवाई नहीं होने के कारण विकासखंड के सारे शिक्षक लगभग 1265 की संख्या में सामूहिक अवकाश का आवेदन देकर अनिश्चितकालीन अवकाश में चले गए हैं.विदित हो कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप के भ्रष्ट आचरण एवं अनुचित व्यवहार को लेकर सारे शिक्षक आक्रोशित हैं एवं एक सूत्रीय मांग विकास खंड शिक्षा अधिकारी आई पी कश्यप को हटाने पर अड़े हुए है़. फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, टीचर्स एसोसिएशन, पेंशन धारी कल्याण संघ, संयुक्त शिक्षक संघ ,सहायक शिक्षक फेडरेशन, संकुल समन्वयक संघ, शिक्षक महासंघ के साथ विकासखंड के सारे शिक्षक सम्मिलित रूप से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर गए हैं .

























