महासमुंद: उप सरपंच के साथ गाली गलौज मामला दर्ज


महासमुंद. आरक्षी केद्र में हुलसी चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नं 05 ग्राम बेलसोंडा की रहने वाली है, कक्षा 12 वीं तक पढी लिखी है। वर्तमान में ग्राम बेलसोंडा की उप सरपंच है तथा स्थाई शिक्षण समिति की सभापति है। दिनांक 09.09.2023 को कुछ ग्रामीणों के साथ कुटीर भवन एवं शौचालय निर्माण के निरीक्षण कार्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम बेलसोंडा गयी थी उसी दौरान करीब 10.00 से 10.30 बजे के मध्य सरपंच पति पोखन चन्द्राकर आया और तुम कौन होती हो यहां निरीक्षण पूछताछ करने वाली कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दिया जो सुनने में तथा उपस्थित लोगों को काफी बुरा लगा। पोखन चन्द्राकर के द्वारा आये दिन गांव में झगडा लडाई करता है जो जवाहर चन्द्राकर के साथ भी गाली गलौज किया है। घटना को पति जितेन्द चन्द्राकर बीच बचाव किये तथा अशोक साहू, सुरेन्द्र धीवर एवं जवाहर चन्द्राकर देखे सुने है। पुलिस ने294-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















