महासुमंद
महासमुंद: लोहे के हथोड़े से हमला


महासमुंद. आरक्षी केद्र में प्रकाश मारकण्डेय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 3 भाठापारा मचेवा में निवास करते हुये रोजी मजदूरी का काम करता है । कक्षा 10 वीं तक की पढाई किया है, दिनांक 12.09.23 के सुबह 07.00 बजे वार्ड नं0 03 बजरंग बली चौक भाठापारा में देवेन्द्र साहू पिता छन्नू साहू के साथ बैठकर आपसी बातचीत कर रहे थे उसी समय गांव का गज्जू गाड़ा पास आकर पुरानी रंजीशवस गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे की हथौड़ी से सिर में मारकर चोट पहुंचाया है जिससे खुन बहने लगा जिसे देख सुनकर सीताराम साहू बीच बचाव किये है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















