पिथौरा
पिथौरा : घर के बाहर परछी में लोगों को शराब पीने पिलाने की साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार

पिथौरा( काकाखबरीलाल). पिथौरा पुलिस को 17 जुलाई को को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम ठाकुरदियाखुर्द में दिनेश ध्रुव नाम का व्यक्ति अपने घर के बाहर परछी में लोगों को बिठाकर शराब पीने पिलाने का सुविधा उपलब्ध करा रहा है सूचना पर पुलिस की टीम दिनेश ध्रुव के घर के बाहर परछी में दबिश दिया गया शराब पीने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी का नाम पूछने पर अपना नाम दिनेश ध्रुव पिता मिलन ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन ठाकुरदियाखुर्द थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया आरोपी के कब्जे से 03 नग सफेद रंग की झिल्ली पाऊच जिसमें महुआ शराब के गंध है, 03 नग पानी पाऊच, 03 नग डिस्पोजल गिलास गवाहों के समक्ष जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 36(C)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























