श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत हुवा अग्रवाल यूथ क्लब के द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का आगाज।

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल @पिथौरा। आज 1 अक्टूबर को पिथौरा अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष के द्वारा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अग्रवाल सभा के यूथ क्लब के सदस्यों के द्वारा आयोजित 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक 1 सप्ताह के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री सुरेश बंसल द्वारा समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बढ़-चढ़कर खेल महोत्सव में भाग ले कर बच्चों के उत्साह वर्धन की अपील की। साथ ही प्रोग्राम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बता दे कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण अग्रवाल सभा के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रम केवल पूजा अर्चना छोड़कर स्थगित किए गए थे। लेकिन इस बार सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आंचलिक महासभा के निर्देशानुसार शोभा यात्रा का आयोजन ना कर बाकी सभी कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित किए जाएंगे ।सुबह से ही अग्रवाल सभा के सदस्यों के साथ साथ यूथ क्लब के सदस्यों में भारी उत्साह देखा गया ।इसके साथ ही तय समय में सुबह 10:30 बजे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुरेश बंसल सचिव बजरंग अग्रवाल महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रीना अग्रवाल एवं यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री नितिन जिंदल जी की उपस्थिति में महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यूथ क्लब के अध्यक्ष नितिन जिंदल ने बताया कि सभा का आयोजन अग्रसेन भवन में 1 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा एवं सभी विजयी प्रतिभागीयों को श्री अग्रसेन जयंती के दिन समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दिन 7 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं उसके बाद शाम तक चलते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाज के तीनों अध्यक्षों ने समाज के सभी लोगों से की है।

























