
बिजली कटौती से परेशान
बिजली विभाग की घेराव व चक्काजाम की चेतावनी
- पिथौरा रिपोर्ट _ पिथौरा सहीत आसपास के गांवों में लागातार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगों ने आज बिजली आफीस पहुंचकर पुष्प गुछ भेंट कर किया विरोध पिथौरा व आसपास के गावों एक महिने से लगातार दिन भर मे 10 से 12 बार हो रही बिजली बंद भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है और बिजली विभाग मौन निद्रा में सोये हैं अभी गर्मी मे ये हाल है तो बरसात मे क्या होता होगा थोड़ी सी हवा चलने से बिजली गुल हो जाती है बिजली आफीस फोन करने पर यह बोल के पल्ला झाड़ दिया जाता है कि झलप से बिजली बंद है
- आपको बता के यह भी हैरानी होगी की रात मे केवल एक ही ऑपरेटर आफीस मे रह कर बिजली की समस्या को सुनता है जिसकी डिप्टी रहती है वह कर्मचारी वहा से नदारत रहता है अगर भगवान ना करे किसी भी दिन आपरेटर के साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए पिथौरा शहर के भीतर जितने भी बिजली टाँस्फारमर लगे है खुले मे पडे है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती हैं बिजली विभाग को दर्जनों बार ज्ञापन सौंपा गया पर आज तक किसी भी अधिकारी ने मामले को संज्ञान में नही लिया आज लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान शहर वासी बिजली आफीस पहुंच कर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है अगर वयवस्था मे सुधार नही किया जावेंगा तो बिजली आफीस का घेराव व चक्का जाम का ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन सौंपने वालो मे से प्रमुख रूप से अकाश अग्रवाल, रमेश सिन्हा, गोविंद शर्मा, दुर्गेश सिन्हा , प्रियांशु दिक्षित, दिपक सिन्हा सहित दर्जन भर ग्रामीण नगरवासी थे ।
AD#1
























