सरायपाली : खेत में लगे सौर उर्जा सबमर्शिबल चोरी … मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत खेत में लगे सौर उर्जा संचालित सबमर्शिबल चोरी का मामला सामने आया है तरुण सतपथी ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जम्हारी में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 17.01.22 के शाम 06.00 बजे अपनी खेत छोटेसाजापाली डाहार खार के खेत में सौर उर्जा संचालित सबमर्शिबल पम्प 3 HP जिसे में क्रेडा विभाग से अनुदान में प्राप्त किया था जिसे शाम को बोरवेल को चालू कर अपने घर आ गया अगले दिन दिनांक 18.01.22 के सुबह 08.00 बजे गांव का सोहन डडसेना घर आकर बताया कि तुम्हारा खेत का बोरवेल का पाईप वाईप खेत में बिखरा पडा है बताने पर मैं अपने छोटेसाजापाली डाहार खार के खेत जाकर देखा तो मेरा सौर उर्जा संचालित सबमर्शिबल पम्प 3 HP जिसे क्रेडा विभाग से अनुदान से प्राप्त किया था जिसकी कीमत करीबन 18,000 रू0 है को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसका आस पास के गांव में पता तलाश किया कोई पता नहीं चला पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.






















