
- पिथौरा / राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आज शाम सायकल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर चोंट लगने से उक्त सायकल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है पुलिस घटना स्थल पहुँच कर जानकारी में जुटी ।मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 6,15 के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग 53 टेका के पास सायकल सवार धीर राम धीवर 54 वर्ष निवासी अठ्ठारहगुडी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही सायकल सवार की मौत हो गई । पुलिस जाँच में जुटी है ।
AD#1

























