सरायपाली
बनवारी गौ शाला में प्रतिदिन प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श उपलब्ध

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक अंतर्गत सरसीवा रोड़ स्थित ग्राम केदुढार के समीप बनवारी गौ शाला में पतंजलि योग समिति सरायपाली के द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 9 बजे तक योग व प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श योगाचार्या अर्जुन कुजूर के द्वारा लोगों को प्रतिदिन योग प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया जा रहा है अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर योग व प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठावें. अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे +919753555807, 7724914714 7745953052
AD#1

























