सरायपाली
सरायपाली: स्कूल में स्वच्छता की शपथ दिलाई

सरायपाली (काकाखबरीलाल).शनिवार को शासकीय प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा अंर्तगत छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक , शिक्षिकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। एक सितम्बर से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम को शनिवार को बेगलेस डे से ही प्रारंभ किया गया स्वपर की सहायता से शाला परिसर की साफ- सफाई करवायी तपश्चात श्री क्षेत्रपाल भोई (सहायक शिक्षक) ने शपथ दिलाई। श्रीमती बनमोती भोई (प्रधान पाठक ) ने स्वच्छता पर अपने विचार रखे। शपथ ग्रहण में श्री सहनी त्रिपाठी , सीताराम पटेल संध्या स्वर्णकार , पारेश्वर मानिकपुरी भीमा साव , नीलम पटेल एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।