सरायपाली: करंट में चिपक कर एक व्यक्ति व 3 बकरों की मौत

थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लंबर में 24 अप्रैल को करंट में चिपक कर एक व्यक्ति व 3 बकरों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह 8 बजे ग्राम लंबर निवासी परसराम पटेल पिता प्रहलाद पटेल उम्र लगभग 55 वर्ष अपने बकरियों को चराने के लिए घर से निकले थे। ग्रामीणों एवं उनके घरवालों के बताये अनुसार लगभग 11 बजे अपने स्वयं के खेती की ओर जहां उनके पुत्र ईश्वर पटेल के खेत में रबी फसल धान का लगाया गया है, उस ओर चले गए। वहां खेत के चारों ओर धान की फसल को बचाने के लिए कांटे की तार से घेराबंदी किया गया था। उक्त तार में किसी तरह बिजली के करंट की सप्लाई हो जाने के कारण परसराम उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं करेंट से तीन बकरों की भी मौत हो गई है। बिजली करेंट की सप्लाई
कहां से हुई, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जब परसराम काफी समय तक घर वापस नहीं आये और बाकी बकरियां घर वापस आ गए, तब घर वालों को शंका हुई और परसराम की खोज करने के लिए घर से निकल पड़े। जब वे ईश्वर के खेत में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि करंट
लगने से खेत में ही परसराम गिरा हुआ था। घरवालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। तत्पश्चात थाना सरायपाली द्वारा शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर
























