सरायपाली :घर से बाहर निकल जाओ कहकर डंडे से पिटाई

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में खीरबाई नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम दुलारपाली में रहती है । मजदुरी का काम करती है कि दिनांक 22/01/2023 के सुबह 07:05 बजे वह और उनकी लडकी सीमा नेताम घर पर थे उसी समय उनके भतीजा भुपेन्द्र साहू व दीदी चंदाबाई घर आकर तुम लोग दोनो मां बेटी घर से बाहर निकल जाओ बोले तो वह हमारे घर से क्यो जायेगे बोली तो भुपेन्द्र साहू व चंदाबाई द्वारा एक राय होकर उन्हें व उनकी बेटी सीमा को गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पास में रखे लाठी व डंडा से मारपीट किये है। मारपीट करने से लडकी सीमा को बांये हाथ के कोहनी, बांये जांघ में तथा उनकी पीठ में चोटे आई है। गाली गुफ्तार करते समय सुनने में बुरा लग रहा था। घटना को गांव के जलधंर यादव, रतनु सिदार व अन्यह लोग देखे सुने बीच बचाव किये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























