सरायपाली
सरायपाली :गिरसा में क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

सरायपाली। ग्राम गिरसा में शांतिकुंज क्रिकेट स्टेडियम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन 20 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। आयोजनकर्ता राजेश पटेल, पप्पू, महेश, पुरन, कप्तान हरिराम पटेल, किशन यादव, अश्वनी, अंकित, नरोत्तम, महेश, अनिल, सूरज, भानु, राजेश, भुनेश्वर, दीपक, मोटू, पप्पू, पुरन, लोकेश, पिंटू पटेल, अजय, विनय, संदीप, भावेश, कौशल, अजित, भावेश, शिवकुमार, चंद्रमणी समेत ग्रामीणजन उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
AD#1

























