महासमुंद : बस ने बाईक को मारी ठोकर

महासमुंद. रामलाल बंजारे ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी वार्ड नंबर 11, नयापारा, महासमुंद, तहसील व जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ का है । उनके भतीजा पिताम्बर गायकवाड़ पिता सोगलाल गायकवाड़ उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ओंकारबंद, थाना खल्लारी का निवासी है । जो कि अपनी मोटर सायकल में कमांक सी.जी./06/जी.एल./7912 में सवार होकर सेरीखेड़ी मृत्यु कार्यकम में शामिल होने के लिए जा रहा था ग्राम बेलसोंड़ा के तालाब के सामने पहुंचा ही था

कि विपरीत दिशा से आ रही उड़िसा की बस सफेद कलर का जय भोले कंपनी बस कमांक सी.जी./04/ई.ए./0546 ने अपने सामने वाली गाड़ी को ओव्हरटेक करते हुए उनके साईड में आकर उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गया । उक्त दुर्घटना दिनांक 08 अक्टूबर सुबह 7-8 बजे की बीच घटित हुआ । फिर उसे तत्काल मेडिकल कलेज अस्पताल महासमुंद लाया गया तथा उनके भतीजे के द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों को उन्हें नंबर दिया गया जिससे के बाद कर्मचारियों के द्वारा उन्हें फोन करके उक्त दुर्घटना के संबध में जानकारी हुई और व तत्काल मेडिकल कलेज अस्पताल महासमुंद पहुच गया । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















