तुमगांव: धारदार चाकू दिखाकर मारपीट धमकी मामला दर्ज

तुमगांव । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर धारदार चाकू दिखाकर मारपीट का मामला सामने आया है। येतेन्द्र साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भोरिंग थाना तुमगांव जिला महासमुन्द का निवासी है। स्वयं का बस है जो पीढ़ी से रायपुर चलती है। यह कि दिनांक 02.09.2025 को अपने नीजी कार्य महासमुन्द गया था वापसी में तुमगांव चौंक में बस से उतरा और बाई पास तरफ जा रहा था तभी ग्राम गढ़सिवनी रिंकू ध्रुव पिता गणेश राम ध्रुव कुछ लोगों के साथ पास आये सभी लोग नशे में था और पैसा मांगने लगा पास पैसा नहीं है बोलने अश्लील गाली गलौच कर धारदार चाकू दिखाकर डरा धमका कर पैसा मांगने लगा बोला मेरे पास पैसा ही नहीं है तो कहां से दूंगा बोलने पर अश्लील गाली गलौच कर रिंकू ध्रुव एवं उसे 03 साथी लोग एक साथ मिलकर मरपीट किया एवं तुम्हारे बस जब हमारे गांव गढ़सिवनी तरफ आएगा तो उसे तोड़ फोड़ कर जला दूंगा कहकर धमकी देते हुए मारपीट किया। यदि भविष्य में स्वयं को और वाहन बस को किसी भी प्रकार का क्षति पहुंचता है तो उसका जिम्मेदार रिंकू ध्रुव एवं उसके साथी लोग होंगे। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























