पटेवा : घर में रखे एयरगन ले उड़े चोर

पटेवा. इमर्रान पाशा ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सिनोधा में रहता है कृषि कार्य करता है आजादी का अंतिम आंदोलन दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं वह अपने परिवार सहित रायपुर में लगभग 25, 30 साल से रह रहा है पैतृक मकान सिनोधा में कोई नही रहता है बीच बीच में कृषि कार्य के लिये अपने पैतृक गांव सिनोधा वह आते रहता है । करीब 01 माह पूर्व दिनांक 27/07/2022 को खेत में रोपा लगवाने तथा खाद लेने के लिये अपने गांव सिनोधा आया था और दो तीन दिन रूकने के बाद दिनांक 30/07/2022 के शाम 07 बजे सिनोधा से रायपुर के लिये निकला था दिनांक 06/09/2022 को रायपुर से करीबन 11-30 बजे सिनोधा आया और खेत तरफ घुमने के बाद करीब 12-00 बजे. वह अपने घर गया और सामने का दरवाजा का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो 6 दरवाजो का ताला टुटा हुआ था कमरा अंदर जाकर देखा तो कमरा में रखे एक नग तीस साल पुराना नेशनल 35 कंपनी का एयरगन, दो नग 1 एचपी का सब मार्सिबल पंप स्टील बाडी, चार नग 5 एचपी एवं एक नग साढे 7 एचपी का पुरानी सब मार्सिबल पंप नही था तथा किचन में खाना बनाया हुआ था तथा किचन में रखे फ्रिज का लाक टुटा हुआ था। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.























