पिथौरा : युवक से 20 ग्राम अफीम जब्त

पिथौरा पुलिस व साइबर सेल की टीम ने युवक से 20 ग्राम अफीम जब्त की है, जिसकी कीमत 4 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अफीम बिक्री करने के लिए काठीढांबा के पास छत्तीसगढ टायर दुकान के सामने राजासेवैया पिथौरा में खड़ा है।
इस पर साइबर सेल एवं पिथौरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर टप्पासेवैया निवासी भाग सिंह पिता प्रीतम सिंह (37) को हिरासत में लिया। उसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक डिब्बे में अफीम मिली। वजन करीब 20 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते विवेचना में लिया है। उसने अफीम कहां से लिया, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि सिकंदर भोई, प्रआर. मुकेश साहू, आर. देव कोसरिया, संदीप भोई, डेविड चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर आदि शामिल थे।

























