पिथौरा
पिथौरा : मंदिर चौक में खड़े युवक के साथ मारपीट

पिथौरा. नरेश यादव ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 15 बागडपारा पिथौरा में रहता है दिनांक 01 अक्टूबर को शाम करीब 05.30 बजे मंदिर चौक में वह खडा था उसी समय कमल यादव पिता गेंदराम यादव ने गाली गलौच करने लगा तब वह उसके भाई अमन यादव को बुलाकर लाया उतने में कमल यादव आक्रोश में होकर पुन: गाली गलौच कर गला को पकड़कर नीचे जमीन में पटक दिया जिससे उनके गला दाहिने तरफ चोटें आई है
तथा बांये हाथ में दर्द है घटना को रविकांत सोनी देखा सुना है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.