पिथौरा : कट्टे संग पोस्ट की वीडियो, 2 धरे गए

एक युवक को देशी कट्टे में कारतूस डालते हुए वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया। जब ये वीडियाे पुलिस के पास पहुंचा ताे आराेपी काे हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर बताया कि ये कारतूस व देशी कट्टा उसके दोस्त का है। उसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने दोनों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व कत्तल बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाखागढ़ पिथौरा निवासी मुकेश नायक पिता बहादुर नायक (23) गरीब है। कार चलाने की लालच से महलपारा निवासी वतन डड़सेना (27) से दोस्ती की। बताया जा रहा है कि ये दोनों नशा भी करते थे। मुकेश नायक ने कुछ दिन पहले देशी कट्टा में जिंदा कारतूस डालते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने अकाउंट से अपलाेड किया। इधर, वीडियो वायरल हाेते पुलिस के पास भी पहुंचा।
थाना प्रभारी राकेशर खुटेश्वर ने टीम को ओवरब्रिज लहरौद पड़ाव के पास आराेपी काे पकड़ने के लिए भेजा। टीम मौके पर पहुंची और मुकेश नायक व वतन डड़सेना को हिरासत में लिया। आरोपी मुकेश ने देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व लोहे का कत्तल वतन डड़सेना से मिलना बताया।
लाेगाें काे डराने-धमकाने काे दिखाता था कट्टा
पुलिस के अनुसार देशी कट्टा रखने व लोगों को डराने धमकने के आरोप में महलपारा पिथौरा निवासी वतन डड़सेना पिता लोकनाथ डड़सेना (27) एवं लाखागढ़ निवासी मुकेश नायक पिता बहादुर सिंह नायक (23) को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं कत्तल जब्त किया। पुलिस के अनुसार कट्टा वतन के कब्जे से जब्त किया। सूत्रों की मानें तो आरोपी ने कट्टा व कारतूस ट्रक वालों से संपर्क कर मंगाई गई है।

























