पटेवा: मेरा एक हजार रूपये कब वापस करोगे कहते पिटाई जानिए मामला

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है। तुलाराम घृतलहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गोंगल थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । रोजी मजदूरी का काम करता है । कक्षा 5वीं तक पढा लिखा है । दिनांक 23/10/2025 के रात्रि करीबन 08.00 बजे घरेलू सामान खरीदने दुकान जा रहा था कि दूध सोसायटी के सामने गांव के राजेश घृतलहरे के द्वारा मेरा 1000/- रूपये कब वापस करोगे बोलकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किया है, उसी समय विक्की घृतलहरे, कृष्णा घृतलहरे, हेमसिंग घृतलहरे आये और सभी एक राय होकर राजेश से क्यो लड़ाई झगड़ा कर रहा है कहते हुए सभी ने गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये है । बीच बचाव करने आई पत्नि तेजबाई घृतलहरे, बेटी पवित्रा घृतलहरे को भी सभी ने हाथ मुक्का व पत्नि को डण्डा से मारपीट किये है तथा जान से मारने की धमकी दिये है । मारपीट करने से पीठ, कमर, हाथ, बांया आंख, सिर में, पत्नि तेजबाई घृतलहरे को सिर, दोनो हाथ की बाह में एवं बेटी पवित्रा घृतलहरे के गला, दाहिने गाल में चोट आया है । घटना को तुलसी घृतलहरे, जीवराखन घृतलहरे देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















