पटेवा: नेट बैंकिंग चालू करने के नाम ठगी पुलिस जांच में जुटी

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत नेट बैंकिंग चालू करने के नाम ठगी का मामला सामने आया है। डोलनारायण पटेल ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम चिरको थाना पटेवा जिला महासमुंद का निवासी है । पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 252500********** में ऑनलाईन नेट बैंकिंग चला रहा था जो बंद हो जाने पर दिनांक 22.06.2025 को पुन: चालू करने हेतु पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर का मोबाईल नंबर ऑनलाईन सर्च करने पर मोबाईल नंबर ********** प्राप्त हुआ जिससे संपर्क किया जिनके द्वारा आपका ऑनलाईन नेट बैंकिंग चालू हो जाएगा बोलकर मोबाईल वाट्सअप नंबर ********** में मोबाईल वाट्सअप नंबर ********** में एक लिंक भेजा, जिसे ओपन कर जानकारी भरी गई । मोबाईल नंबर ********** के धारक द्वारा बोला गया कि 3-4 घण्टे में आपका नेट बैंकिंग चालू हो जाएगा । समय 06.51 बजे मोबाईल में पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 252500********** से रूपये आहरण होने का मैसेज आने लगा । तब अपना बैंक खाता चेक किया तो पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 252500********** से कुल 9,59,705 रूपये कट गया था । तब मोबाईल नंबर ********** से संपर्क किया तो वह बंद बता रहा है । मोबाईल नंबर **********, ********** के धारक द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के खाता का ऑनलाईन नेट बैंकिंग चालू करने के नाम पर नेट बैंकिंग चालू न कर मेरे पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 252500********** से कुल 9,59,705 रूपये आहरण कर धोखाधड़ी किया गया है । जिसके संबंध में तत्काल नेशनल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज करवाया । पुलिस ने 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















