महासुमंद
स्कूल में चोरों ने बोला धावा ले उडे़ सामान जानिए मामला

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में शोभसिंह देव ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम मुढेना थाना महासमुंद की निवासी है। वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोण्डा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं । ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोण्डा में दिनांक 19/02/2024 को लोहे का एक नग खिड़की, एक नग दरवाजा, दिनांक 10/09/2024 को 2 माइक्रोस्कोप नंबर कमांक Ge29E-58498 Ge29E-59499,बोरवेल्स का 150 मीटर केबल, दिनांक 15/10/2024 को 06 ट्रीगार्ड, दिनांक 17/11/2024 को कब्बाड़ रखने वाले रूम का ताला टुटा है कुल कीमती करीबन 30,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने305(e)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























