महासुमंद
तुमगांव: दो बाईक में जोरदार भिड़त


तुमगाँव (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र स्थित लाल बंगला के पास मोटर सायकल ने मोटर सायकल को ठोकर मार दी। जिससे प्रार्थी को चोंटे आयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एनजी 7714 का आरोपी चालक ने अपनी बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये प्रार्थी की मोटर सायकल क्रमांक सीजी 22-1597 ठोकर मारने से प्रार्थी चोटिल हुआ है। प्रार्थी रोशन ध्रुव पिता पृथ्वी सिंह ग्राम गिधपुरी बलौदाबाजार निवासी ने घटना की सूचना तुमगाँव थाने में दर्ज करायी है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 279,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई विवेचना में लिया है।
AD#1























