होली को लेकर भंवरपुर पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक

भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। भंवरपुर पुलिस चौकी में रविवार को देर शाम शांति समिति की बैठक हुई। यह बैठक होली पर्व को संपन्न कराने को लेकर आयोजित हुई। बैठक में भंवरपुर चौकी प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, अंचल के पत्रकार, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे .
बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर चौकी प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि होली पर्व को कोविड-19 की गाइड लाइन पर अमल करते हुए लोग मनाएं। शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाई जाए। इसमें खलल डालने की कोशिश करने वाले पर कार्रवाई होगी। असामाजिक तत्वों पर हमारी पैनी नजर है। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पुलिस प्रशासन ने कहा कि त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की मदद करें। कहीं भी असामाजिक गतिविधि दिखे तो तत्काल सूचित करें । सोशल मीडिया पर वैसे पोस्ट नहीं हो जिससे किसी को ठेस पहुंचे.
शांति समिति के बैठक में बसना जनपद सभापति लक्ष्मी विनोद पटेल, भंवरपुर सरपंच प्रतीक देवांगन,भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्याचरण चौधरी, कांग्रेस नेता निलाकांत पटेल,श्रवण पटेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पटेल, विक्की वैष्णव, वरिष्ठ पत्रकार कुबेरचरण नायक, सत्यप्रकाश अग्रवाल, विजय हिंदुस्तानी,भोज प्रधान,शशिकांत श्रीवास समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.