भंवरपुर
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वंय सेवकों के द्वारा खेल मैदान का किया गया समतलीकरण

भंवरपुर (काकाखबरीलाल) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के स्वयं सेवकों द्वारा प्राचार्य जेपीएस नेताम के आदेशानुसार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एनके दीवान के नेतृत्व में विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान का समतलीकरण किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों एवं सभी विद्यार्थियों को खेल के महत्व को बताया गया।
स्वयं सेवकों में जितेंद्र कुमार ( लीडर) देव कुमार (डिप्टी लीडर), अमृत सिदार, लक्ष्मण सिदार, कुमार दास, दयाशंकर, आशीष भोई, डिगेश बरेठ, लाल बहादुर, डिग्रीलाल और गौरव नाथ उपस्थित थे।