छत्तीसगढ़

नशीले पदार्थों के बिक्री पर रोक लगाने शिवसैनिकों ने खोला मोर्चा

काकाखबरीलाल बलौदाबाजार (भाटापारा) : शिवसेना प्रदेश प्रमुख के निर्देशानुसार राज्य भर में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ शिवसैनिकों के मोर्चा खोल रखा है। आज भाटापारा शिवसेना इकाई के नेतृत्व में शहर में विशाल बाइक रैली निकलते हुए नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान की शुरुवात किया गया है।
विशाल बाइक रैली के बाद शिवसैनिकों के स्थानीय थाना प्रभारी व अनुविभागीय पुलिसअधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर जिले में अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंद्ध की मांग किया है।
गौरतलब होकि वर्तमान में न केवल शराब बल्कि , गांजा, अफीम व मेडिकल नशे के गिरफ्त में जिले भर के युवावर्ग को गिरफ्त में ले रखा है।
इसके अतिरिक्त बच्चों तक भी सुलेशन, आयोडेक्स, नशे की गोलियां व अन्य सामग्री की पहुंच शासन की अंसवेदनशीलता को दर्शाती है। शिवसैनिकों ने शासन को माह के अंत तक जिले में पूर्ण रूपेण अवैध नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ सूचित किया हैकि अगर शासन द्वारा इस तरफ ध्यान नही दिया गया तब आने वाले समय में शिवसेना द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जावेगा।
इस दौरान शिवसेना जिला सचिव सन्तोष यदु, जिला उपप्रमुख मनहरण साहू व ओमकार वर्मा, युवासेना जिला सचिव पेखन यदु, भाटापारा ब्लॉक प्रमुख भिखम यदु, सिमगा ब्लॉक प्रमुख मनोहर वर्मा, ब्लॉक उप प्रमुख अशोक मानिकपुरी, मिडीया प्रभारी सरजु साहु, संगठन प्रमुख हिरामणी यदु, शहर प्रमुख तारकेश्वर यदु, वार्ड प्रमुख सुकदेव यदु, चेतन यदु, उप ब्लॉक प्रमुख ईन्द्रदित साहु, सचिव धनेश निर्मलकर, रावन प्रमुख बसंत वर्मा, सुहेला प्रमुख हेमंत साहु, चुचरूंगपुर प्रमुख मनोज यदु, सेमरिया प्रमुख बुधराम यदु, धरमु मानिकपुरी, परसवानी प्रमुख नोखेलाल वर्मा, विनोद वर्मा, घनश्याम वर्मा, पुरूषोत्तम लेखराम यदु, राधेश्याम राहुल यदु, राम कुमार यदु, गोली यदु, रोहित यदु, भुवन साहु, हेमलाल पटेल, मुकेश वर्मा, डागेश्वर यदु, प्रदीप कुमार, राजेश ध्रतलहरे एवं जिले भर के अन्य प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!