गरीब परिवारों को मिलेगा 3 माह तक 3 गैस सिलेंडर

(देश दुनिया काकाखबरीलाल).
जिले में उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं को तीन माह तक मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। लाॅकडाउन से गरीब वर्ग के लोगों को परेशानी न हो इसके लिए भारत सरकार ने यह घोषणा की हैं। जिले में उज्ज्वला योजना की यह सुविधा 1 लाख 19 हजार 125 गरीब परिवारों को दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ लोग 1 अप्रैल से 30 जून तक ले सकेंगे। योजना के तहत गरीब परिवारों को 14 किलो 200 ग्राम के एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे। मुफ्त का सिलेंडर लेन के लिए इन गरीब परिवारों को अपने जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। भारत सरकार इनके खाते में पैसे जमा करेंगी, जहां से ये पैसे निकालकर उसके बदले गैस सिलेंडर ले सकेंगे। गैस एजेंसियों के नोडल अधिकारी सुनील दास ने कहा कि इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार ले सकें, इसके लिए सभी 13 गैस एजेंसियों को इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इस सुविधा की मानिटरिंग की जिम्मेदारी खाद्य विभाग को दी गई है। उन्होंने कहा कि तीन महीने तक मुफ्त में दिए जाने वाले सिलेंडर का लाभ लेने हर परिवार को दूसरा सिलेंडर लेने के लिए 15 दिन का गैप रखना होगा। इस समयावधि से पहले यह सुविधा नहीं मिलेंगी।
तीन महीने तक मुफ्त में मिलने वाली सुविधा का लाभ एक बार फिर से बड़ी संख्या में लोग लेंगे। इस हालत में गैस एजेंसी संचालक मांग के अनुसार सिलेंडर की भरपाई कर पाएंगे इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है। इधर नोडल अधिकारी ने कहा कि हर गैस एजेंसी के संचालक को मांग के अनुसार निर्धारित अवधि के अंदर सिलेंडर देने के लिए कहा गया है। किल्लत होने पर एजेंसी संचालक इसके लिए जिम्मेदार होंगे। लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने हर गैस एजेंसी को घर पहुंच सेवा शुरू करने कहा है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। गैस एजेंसियों पर हर दिन भीड़ लग रही है। दो दिन पहले डीवी गैस एजेंसी की गाड़ी को तुरेनार पंचायत के ग्रामीण ने गांव से जाने के लिए मना कर दिया था। इसके बाद एजेंसी के कर्मचारी गांव के बाहर गाड़ी खड़े कर लोगों काे सिलेंडर दे रहे थे। जब इस मामले को लेकर गैस एजेंसी का काम काज देख रहे जीतेंद्र नेताम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द गैस सिलेंडर की घर पहुंच सुविधा दी जाएगी