महासमुंद

कोरोना ड्यटी में लगे 375 शिक्षकों की मृत्यु के बावजूद प्रावधान नही…बीमा कवरेज व तृतीय श्रेणी में अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश नही होने से टीचर्स एसोसिएशन में आक्रोश…

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान ,प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा,प्रदेश महासचिव शोभासिह देव,प्रदेश प्रचार मंत्री केशव राम साहू,महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारी,जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजेय,जिला सचिव नंद कुमार साहु,जिला मिडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष गण राजेश साहू महासमुंद,विनोद यादव बागबाहरा,महेंद्र चौधरी पिथौरा,अरुण प्रधान बसना,ललित साहू सरायपाली ने कोरोना ड्यटी में लगे 375 शिक्षकों की मृत्यु के बावजूद बीमा कवरेज व तृतीय श्रेणी में अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नही होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन से मांग करते हुए कहा है कि कोविड में शिक्षकों का डयूटी लगाया जा रहा है, प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णांनंद मिश्रा ने बताया कि केवल महासमुंद जिले से अब तक 26 शिक्षकों की असामयिक मृत्यु हो चुकी है परन्तु कोरोना वारियर्स का अभी तक दर्जा नही दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।विषय परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे है शिक्षक – जब जब आवश्यकता होती है कि अन्य विभाग के भी काम को शिक्षक ही सहर्ष स्वीकार करके अपने इति कर्तव्यो का कुशल निर्वहन करते रहे है।शिक्षक कर रहे है जोखिम भरा ड्यूटी – जैसे अस्पताल में ड्यूटी, शमशान घाट में ड्यूटी,वैक्सीनेशन में ड्यूटी, सेम्पल लेने में ड्यूटी, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी,चेक पोस्ट में ड्यूटी, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी, कोविड सेंटर में ड्यूटी, कोरेंटाईन सेंटर में ड्यूटी, टेस्टिंग में ड्यूटी, इसके बावजूद शासन ने शिक्षको को फ्रंटलाइन वर्कर्स नही माना।पर जब भी शिक्षकों के हितों की बात होती है तो शासन, प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मुंह फेर लेते है फिर भी शिक्षक कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही हटे वे निरन्तर शासन, प्रशासन के निर्देश का पालन कर ही रहे है,,प्रदेश में कोरोना डयूटी से 375 से अधिक शिक्षको को मृत्यु हो गई पर उन्हें 50 लाख के बीमा कवर में नही लाया गया, अब तक कोरोना वारियर्स का दर्जा नही दिया गया है, इससे शिक्षको में भारी आक्रोश है। मांग की कड़ी में आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश भर के पदाधिकारियों ने फेस बुक पर सी एम् ओ को टेग करते हुए मुख्यमंत्री से यह समस्त मांग तत्काल पूर्ण करने की मांग का अभियान चलाया गया ।

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!