भंवरपुर
पुशपुन्नी त्यौहार के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन

भंवरपुर@काकाखबरीलाल। पुशपुन्नी त्यौहार के अवसर पर युवा डांस क्लब बरतियाभांठा द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। युवाओं ने बताया कि डांस प्रतियोगिता हर साल पुशपुन्नी त्योहार के अवसर पर उनके द्वारा कराया जाता है, जिसमें आसपास के गांव के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है। प्रथम पुरस्कार 5000 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 3000 व तृतीय पुरुस्कार 2000 रुपये रखी गयी है।
AD#1

























