सरायपाली
युवा आजाद क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 20 से

सागरपाली(काकाखबरीलाल)। युवा आजाद क्रिकेट क्लब बिजराभांठा के तत्वावधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 20 जनवरी से प्रारंभ होने वाला इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई क्रिकेट प्रेमी अपने टीमों के साथ हिस्सा लेने वाली है। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
प्रथम पुरस्कार 10001रु. नगद व कप, द्वितीय 5001रु. नगद व कप, तृतीय 3001 रु. नगद व कप, चतुर्थ 2001रु.व कप इनाम रखा गया है।
AD#1























