बसना: सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी धरें गए

बसना (काकाखबरीलाल). मामला का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्यनारायण ठाकुर निवासी बंसुलाडीपा दिनांक 18.03.2023 को उडीसा गये थे जो दिनांक 19.03.2023 को सुबह करीब 08 बजे उनका रिस्तेदार फोन कर बताया कि आपके मकान के अंदर चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है सूचना पाकर प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर आया देखा कि उनके बेडरूम का ताला टूटा हुआ था तथा आलमारी के अंदर रखे सामान बिखरा हुआ था आलमारी के पास रखे दो नग पेटी में कपडे वगैरह एवं 01 नग सोने की अंगुठी, कान का सोने का टॉप एक जोडी, सोने का लॉकेट 01 नग, चांदी का पायल दो जोडी, 01नग चांदी की दूर्गा की मूर्ति, 01 नग चांदी का दीया, 02 नग चांदी का सिंदूर दान, एक जोडी चांदी का हथफूल कुल कीमती 30,000/- तथा नगदी रकम करीबन 5000/- रूपये जुमला कीमती 35,000/- रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर 01. आरोपी किशोर चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 23 साल साकिन बंसुलाडीपा थाना बसना के कब्जे से 1400 रूपये नगदी रकम, व 04 नग साडी, 02 नग टीन का पेटी तथा 01 ज्वेलरी पर्स में 03 चाबी का गुच्छा तथा आरोपी 02. देवेन्द्र कुमार यादव पिता स्व० जगदीश यादव उम्र 21 साल साकिन बंसुलाडीपा थाना बसना के कब्जे से 1500 रूपये नगदी रकम, एक नग लोहे का हथौडा जिसमें लकडी का मूठ लगा हुआ व 01 नग पेचकस जिसमें प्लास्टिक का मूठ लगा हुआ को जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरप्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम , प्र0 आर0 महेन्द्र पटेल, आरक्षक सूरज निराला, हरिशंकर साहू, सिरती भोई, बिरेन्द्र साहू, किशोर साहू, रोशन सेठ, महिला आर0 प्रेमलता नाग एवं स्टाफ द्वारा की गई।
























