छत्तीसगढ़

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को मूर्त रूप देने मेें पटेल मरार समाज की महत्वपूर्ण भूमिका

(जाजगीर चापा काकाखबरीलाल).

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ के समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए एक सपना गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ संजोया है। इसे मूर्त रूप देने में मरार पटेल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे आज जिले के पामगढ़ विकासखंड के ग्राम तुष्मा के हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित हरदिया मरार (पटेल) समाज के वार्षिक अधिवेशन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे

   इस अवसर पर डॉ महंत ने पटेल समाज के सभा भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की घोषणा की। अपने उद्बोधन में महंत ने पटेल समाज की एकता की प्रशंसा करते हुए करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष अधिवेशन का आयोजन से समाज के बड़े बुजुर्गों से समाज के विकास की चर्चा होती है और समाज हित में निर्णय लिए जाते है। उन्होंने कहा कि अनाज के अलावा सभी प्रकार की सब्जी-भाजी मरार समाज द्वारा उगाया जाता है। समाज के पोषण में योगदान दिया जाता है। उन्होनें समाज के सभी वर्गों व शासकीय अधिकारियों से कहा कि बिना किसी भेदभाव के अपना कर्त्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करें, ताकि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जातिवाद की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुःख में सभी शामिल हो। डॉक्टर महंत ने कहा कि तुस्मा सहित खरौद का उनके पिता स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत में प्रतिनिधित्व किया है। वे इस क्षेत्र के लोगों का इसके लिए आजीवन ऋणी रहेंगे उन्होंने इस क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। अपने उद्बोधन के दौरान डॉ महंत ने राम वन गमन योजना में खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर,  शबरी माता मंदिर की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के ऐतिहासिक ,धार्मिक और पौराणिक स्थलों को शामिल किया जाए।
          पूर्व विधायक डॉ राम सुंदर दास ने कहा कि पटेल मरार समाज की एकजुटता प्रशंसनीय है। यह समाज की ताकत है, उन्होंने कहा कि  मां शाकंभरी के आशीर्वाद से अनावृष्टि के समय यह धरती जल मगन हुआ। मरार, पटेल समाज ने इससे साग-भाजी पैदा कर इस संकट का सामना किया। उन्होंने कहा कि पटेल समाज एक मेहनतकश समाज है। समाज के विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह को श्री रामखिलावन पटेल ने भी संबोधित किया।
      इसके पूर्व डॉ महंत ने मां शाकंभरी की पूजा अर्चना कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, समाज के अध्यक्ष श्री राम खिलावन पटेल,  विधायक श्रीमती शकुंतला साहू, श्री रवि शेखर भारद्वाज, अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल, टुण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता पटेल,  श्री दिनेश शर्मा, श्री गोपाल थवाईत, शिवरीनारायण नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती जानकी तिवारी,  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक,  जिला पंचायत सीईओईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भुतड़ा,  एडीएम श्रीमती लीना कोसम, पटेल समाज के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित थे

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!