संस्कार साहित्य समिति का हुआ गठन
काकाखबरीलाल । नवसृजन कवि एवं साहित्यकारों को एकत्रित कर सिंघनपुर में काव्य गोष्ठी बैठक आहूत की गई। जिसमें एक अनोखी पहल कर संस्कार साहित्य समिति भुकेल का गठन किया गया। संस्कार साहित्य में कार्यकारिणी इस प्रकार है धनीराम नंद मस्ताना (अध्यक्ष ),श्रीमती सुकमोती चौहान (उपाध्यक्ष ),सहमत सागर(सचिव) मानकदास मनिकपुरी (सहसचिव ) डीजेंद्र कुर्रे ( कोषाध्यक्ष )रुकमणी प्रमोद भाई (सहकोषाध्यक्ष) सी डी बघेल (संरक्षक) डीगेेस्वर साहू (संस्थापक) रोहित शर्मा (संचालक) राकेश चतुर्वेदी (सहसंचालक) बनाया गया। संस्कार साहित्य समिति का मुख्य उद्देश्य नवसृजन करता कवि को मंच प्रदान करना ।इस अंचल के कवि को सम्मान देना ।साहित्य अस्तित्व को बचाना। समाज को नव सृजन करना। समाज को जागृत करना है। इसके पश्चात काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सभी नवोदित कवि ने अपना अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किए। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बीच-बीच में ठहाका लगाकर लोगों का दिल जीता। अंत में रामायण मंडली मानस के द्वारा भजन सुना कर काव्य गोष्टी का समापन हुआ।