दिनांक – 04/02/2019
रिपोर्ट – नंदकिशोर अग्रवाल
मंत्री उमेश पटेल,विधायक प्रकाश नायक का किया सामाज ने सम्मान
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति मुख्यालय रायगढ़ में समाज द्वारा अपने स्वजाति के निर्वाचित जनप्रतिनिधि उमेश पटेल कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक प्रकाश नायक का भव्य सम्मान समारोह रखा गया जिसमें दोनों नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का समाज की ओर से विशेष अभिनंदन किया गया एवं अभिनंदन सम्मान के पश्चात समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन का भी कार्यक्रम रखा गया।
रायगढ़ से लौट कर श्री द्वारिका पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के 6 चौधरी , 18 नायक, 60 पटेल गोत्र, 36 क्षेत्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा सहित भारतवर्ष के हजारो सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति में सत्तीगुड़ी चौक से प्रारंभ होकर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए अघरिया सदन कोतरा रोड तक पहुंचने के बाद विशेष अभिनंदन किया गया । समाज के गौरव माटीपुत्र उच्च शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश नन्दकुमार पटेल व रायगढ़ विधायक प्रकाश शक्राजीत नायक को दिनाँक 3 फरवरी रविवार को रेस्ट हाउस से सैकड़ो कर्मा नृत्यक के मांदर झांझ के थाप एवं पुष्पहार पुष्पवर्षा के साथ उनको ऐतिहासिक भव्य स्वागत करते हुए सत्तीगुड़ी चौक शिव स्वीस्ट में रसगुल्ला से तौल कर स्वागत रैली आरम्भ किया गया ततपश्चात कोतरा रोड़ दिनेश इलेक्ट्रिकल में लडडू से तौलकर स्वागत किया गया । इसी प्रकार कोतरा रोड अवतार इलेक्ट्रिकल में भी फलों से तौलकर स्वागत किया गया। सामाजिक रैली गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए अघरिया सदन रायगढ़ में अभा अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा केबिनेट मंत्री उमेश पटेल व विधायक प्रकाश नायक को श्रीफल साल, पुष्पगुच्छ, सामाजिक प्रतीक चिन्ह नागर अन्य से सम्मानित किया गया वहीं समाज की ओर से दोनों निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन पत्र के माध्यम से भी विशेष सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर अपने अभिनंदन से अभिभूत कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि आज हम जिस मुकाम पर हैं उसमें बहुत सारे लोगों का योगदान है कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता वह काफिले के साथ चल कर ही समाज और प्रदेश का विकास कर सकता है । मैं विषम परिस्थिति में साथ देकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने वालों का हृदय से आभारी हूं तथा मेरे अभिनंदन के लिए सबका में दिल से धन्यवाद प्रकट करता हूं इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने भी अपने उद्बोधन में समाज के मूर्धन्य जनों को याद करते हुए सामाजिक अभिनंदन के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सजातीय बंधुओं को धन्यवाद दिया तथा समाज के हितों के लिए खुद को हमेशा तैयार रखने की भी बात कही। इस अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने समाज के दोनों निर्वाचित प्रतिनिधियों को अघरिया समाज का गौरव बताते हुए उनके लिए पूरे समाज की ओर से स्वागत उद्बोधन दिया। अभिनंदन पत्र का शब्द संयोजन भोजराम पटेल द्वारा किया गया था जिसका वाचन केंद्रीय सचिव दीनदयाल पटेल एवं कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल ने किया । कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन केंद्रीय महासचिव चितरंजय पटेल द्वारा किया गया वही कार्यक्रम के दौरान नेता द्वय के लिए विशेष स्वरचित कविता का वाचन कृषि विस्तार अधिकारी छवि नायक द्वारा किया गया इसी दौरान सामाजिक पत्रिका दाम्पत्य उपक्रम का विमोचन भी मंत्री उमेश पटेल एवं प्रकाश नायक तथा केंद्रीय पदाधिकारियों द्वार किया गया ।
● करिलड्डू एवं आइरसा रोटी से तोल कर किया सम्मान :
अखिल भारतीय अघरिया समाज के सम्मान समारोह में अघरिया समाज के पारंपरिक रोटी करीलाडू एवं आइरसा रोटी से तौलकर उमेश पटेल एवं प्रकाश नायक दोनों का सम्मान किया गया । इन खाद्यान्नों को ग्रामीण अंचल की महिलाओं ने विशेष रूप से तैयार किया था जिसमें रायगढ़ नगर इकाई के पदाधिकारियों की भी विशेष भूमिका रही पारंपरिक खाद्यान्न से दोनों जनप्रतिनिधियों को तोलने के बाद इसे उपस्थित जनों में वितरित किया गया । समाज के पारंपरिक रोटी वितरित कसरने में रायगढ़ नगर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री पटेल के साथ समस्त पफधिकारियों की भागीदारी रही एवं कार्यक्रम में रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल एवं सभी पदाधिकारियों की उत्साहजनक सहभगिता रही।
● सामाजिक युवक युवतियों ने दिया अपना परिचय :
सामाजिक कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपने बायोडाटा के साथ परिचय दिया एवं वैवाहिक संबंध के लिए अपनी प्राथमिकताएं समाज के सामने रखी ।
● कार्यक्रम में रही डॉ.शक्राजीत नायक की विशिष्ठ उपस्थिति :
अखिल भारतीय अघरिया समाज के सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के पूर्व सिंचाई मंत्री रायगढ़ विधायक के
पिताश्री डॉ.शक्राजीत नायक की विशिष्ठ उपस्थिति रही । समारोह को सफल बनाने में केंद्रीय प्रवक्ता नरेश्वर सैलानी, महिला संयोजिका श्रीमती गैसमती पटेल,युवा संयोजक अविनाश पटेल, संगठन सचिव सेतराम पटेल,केन्द्रीय युवा सह संयोजक द्वारिका पटेल ,डॉ.योगेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
● कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न क्षेत्र के पदाधिकारी :
अखिल भारतीय अघरिया समाज के सम्मान समारोह में , ओमसागर पटेल लैलूंगा, बिहारी पटेल तमनार, डमरूधर पटेल रायगढ़ ग्रामीण, अवधराम पटेल खरसिया, ताराचंद पटेल बरमकेला, उम्मेदराम पटेल, निराकार पटेल, रामावतार पटेल, दिनेश पटेल, प्रमोद पटेल, कुंजराम पटेल,घनश्याम पटेल,संदीप पटेल, खगेश्वर पटेल, चूड़ामणि पटेल, दुलेन्द्र पटेल तमनार, नरेंद्र पटेल सहित समाज के विभिन्न अंचल से सामाजिक पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य तथा जागरुक अघरिया बंधु शामिल हुए जिसमें केंन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ रायगढ़ ग्रामीण, खरसिया, पुसौर, सारंगढ़, बरमकेला, तमनार, लैलूंगा,शक्ती,डभरा,पिथौरा,बसना ,सरायपाली, रायपुर, महासमुंद , बिलासपुर उड़ीसा के संबलपुर, सुंदरगढ़,नरसिंघनाथ इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल हुए।