सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस.
शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल/भंवरपुर। सरस्वती शिशु मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें भैया और बहनों द्वारा आज अध्ययन अध्यापन विधिवत दीदी आचार्य की भूमिका में रहकर अध्यापन कार्य संपन्न किया गया । तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से शिक्षक दिवस कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। स.शि.मं प्राचार्य कमल स्वर्णकार और बी.पी.देवांगन स.शि.मं व्यवस्थापक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन और मां सरस्वती, प्रणवाक्षर ओम, भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया ।
तत्पश्चात भैया बहनों द्वारा सभी शिक्षकों को तिलक वंदन करके सम्मान और उपहार देकर प्रतियोगिताएं रखी थी । जिसमें प्रश्न मंच, तत्कालीन भाषण , गीत और अन्य खेल किए गए जिसमें प्राचार्य सहित और समस्त स्टाफ इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम संचालन भैया बहनों द्वारा किया गया।
यह जानकारी प्रचार प्रसार डिग्री निषाद द्वारा दिया गया।